Madhu Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -27-Nov-2021 बच कर कहां जाओगेओगे

बच कर कहांँ जाओगे

तुम हम से बच कर कहांँ जाओगे,
प्यार में हमारे तुम पडे हो।
करीब आ ही जाओगे,
ढूंढ लेंगे तुम्हें कहीं ना कहीं।
व्हाट्सएप पर मैसेज करते मिल जाओगे,
फेसबुक पर तुम संदेशा भेजोगे।
इंस्टा पर जाकर कुछ बोलोगे,
कहीं ना कहीं तो मिल ही जाओगे।
हम से बच कर कहांँ जाओगे।
कहीं तो तुम कविता लिखोगे,
हमारे प्यार में हमें मिल ही जाओगे।
फोन ऐसी सुंदर तकनीक है,
नोटिफिकेशन से ढूंढ लाएंगे।
बोलो ना बच कर हमसे कहांँ जाओगे।
अगर देरी हुई जरा सी आने में,
फोन पर रिंग हम कर देंगे।
अगर झूठ बोलोगे हमसे सनम,
वीडियो कॉल झट कर देंगे।
ढूंढ ही लेंगे आखिर बच कर कहांँ जाओगे।
दिल की खातिर कहीं ना कहीं,
किसी गली में तो मिल ही जाओगे।
तेरे चेहरे की मुस्कान बता जाएगी,
तू फोन कर खुद मेरे पास आएगी।।
                       रचनाकार ✍️
                       मधु अरोरा
                       27.11.2021 

पतियोगिता के लिएं

   6
1 Comments

Priyanka Rani

28-Nov-2021 09:32 PM

💐💐

Reply